सिमडेगा, अप्रैल 27 -- केरसई, प्रतिनिधि। विहिप के द्वारा इंदिरा चौक पर श्रधांजलि सभा की गई। मौके पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर सभी व्यवसायियों से रविवार को अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया।बंद के दौरान आवश्यक सेवा को मुक्त रखने की बात कहर गई है। मौके पर सभी दुकानदारों, फुटपाथ दुकानदारो, बस संचालकों,ट्रक संचालकों, ऑटो संचालकों से सहयोग की अपील करते हुए आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ आवाज को बुलंद करने की अपील की गई है। जिले के सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से भी देश में अमन शांति के लिए, आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट होकर बंद का समर्थन करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...