मोतिहारी, अप्रैल 26 -- सुगौली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से स्थानीय गांवों के लोग सशंकित है। प्रखंड के विभन्नि गांवों के बड़ी संख्या में लोग पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में काम करते हैं। आतंकी घटना के बाद उनके परिजन सुरक्षा की उनसे जानकारी ले रहे हैं। नगर व प्रखंड के करीब पांच सौ से अधिक मजदूर विभन्नि जगहों पर पेंटिंग तथा लकड़ी का काम वर्षों से करते हैं। पहलगाम से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर डाउटू जगह पर काम कर रहे नगर के कनिहार निवासी मजदूर अमित पूरी, वीरेश सिंह, श्रीपुर गोपालपुर निवासी दीनानाथ साह, बढ़ैया टोला निवासी विनोद शर्मा, फुलवरिया पंचायत के बेगिया गांव निवासी मदन महतो, डंडीटोला निवासी विनोद राम आदि ने दूरभाष पर बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इधर दो दिनों से काम करने नहीं जा रहे हैं। घटना क...