छपरा, अप्रैल 23 -- केंद्र सरकार से सख्ती से आतंकियों को कुचलने की हो रही थी मांग छपरा, एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी कर विरोध जताया। मालूम हो कि पहलगाम में 26 पर्यटकों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हमले में कई पर्यटक घायल भी हैं। नगर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कैंडल मार्च के बाद कहा कि पाकिस्तान का यह कायराना हमला बर्दाश्त से बाहर है। वही मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान को अब इस घटना का अंजाम भुगतना पड़ेगा। अरुण पुरोहित, भास्कर किशोर,वार्ड पार्षद सुजीत कुमार मोर, भाजपा नेता अजीत स्वर्णकार पुतुन ने लोगों से अपील की कि कि इस घड़ी में हम सभी मर्माहत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...