छपरा, अप्रैल 25 -- आतंकियों को कुचलने की लोगों ने की मांग छपरा, एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कैंडिल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने कैंडिल मार्च के बाद कहा कि पाकिस्तान का यह कायराना हमला बर्दाश्त से बाहर है। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अब इस घटना का अंजाम भुगतना पड़ेगा। डॉ शंकर चौधरी, वीरेंद्र शाह मुखिया, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन, कांग्रेस के दीपक कुमार शर्मा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जो भी इस देश के गद्दार हैं उनको चिन्हित करें और उन्हें चिन्हित कर उनको दंड दें । मौके पर ललन कुमार सिंह अधिवक्ता, फैसल अनवर , फिरोज एकबाल, दीपक कुमार शर्मा,...