भागलपुर, अप्रैल 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला और हुतात्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर ब्रांच द्वारा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (नौलखा) परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च कॉलेज परिसर से विभिन्न मार्गों से होकर तिलकामांझी चौक पर जाकर समाप्त हो गया। इस मौके पर आतंकी हमले में मारे गये सभी 26 लोगों की आत्मा के शांति के लिए डॉक्टरों ने ईश्वर से प्रार्थना की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस आतंकी हमले में शामिल हरेक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा ने किया। इस मौके पर आईएमए के सचिव डॉ. आरपी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष ड...