बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- पहलगाम में हुए आंतकी हमले में जान गंवाने वालों को न्यायालय में दी गयी श्रद्धांजलि जिला जज व अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने रखा दो मिनट का मौन फोटो 26मनोज01 - शोक सभा में जिला जज पवन कुमार पाण्डेय व अन्य । शेखपुरा, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गयी। शनिवार की सुबह 7.15 बजे जिला न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ता एवं कोर्ट कर्मियों ने दो मिनट तक मौन रखा। जिला जज ने इस हमले को शांति व मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार बताया।पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। व...