शामली, अप्रैल 25 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटको की निर्मम हत्या से लोगों में भारी रोष है जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।कस्बा ऊन में जन उत्थान सेवा समिति द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया इससे पूर्व समिति की बैठक हुई जिसमें पर्यटकों की निर्मम हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई उसके बाद मृतको को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मोन रखा गया बाद में कैंडल मार्च में बाजार से होते हुए पुलिस चौकी चौराहे पर समाप्त किया गया। कैंडल मार्च में समिति के अध्यक्ष सुखपाल भार्गव, भास्कर चौधरी ,सत्यवान, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुशील, नरेंद्र शर्मा ,ओम प्रकाश, सुभाष ,जसवीर, हरवीर, राजीव भार्गव, नीरज पहलवान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...