पटना, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा न जाए। पीड़ितों को न्याय जरूर मिले। बुधवार को कोलकाता से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि इस आतंकी घटना से पूरा देश मर्माहत है। देश के सभी लोग एकजुट हैं और न्याय की गुहार सरकार से लगा रहे हैं। हमले की जांच निष्पक्षता के साथ केंद्र सरकार करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। वहीं, तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि पहलगाम से पहले 2019 में पुलवामा में जो घटना घटी थी, उस घटना की जांच केंद्र सरकार करवा रही थी, लेकिन आज तक जांच का पता नहीं चला कि आखिर उस घटना के पीछे किनका हाथ था। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि ...