पीलीभीत, अप्रैल 24 -- पीलीभीत। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद नेपाल बार्डर से सटे जिले में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। जिले में बार्डर से सटे गांवों में पुलिस संवाद कर फ्लैग मार्च किया गया। बार्डर पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ एसएसबी को भी अलर्ट किया गया है। बार्डर पर पुलिस के अलावा पीएसी को भी चौकस किया गया है। उत्तराखंड बार्डर पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। पीलीभीत जिले की लगभग 54 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। सीमा पर जनपद के थाना माधोटांडा और हजारा थाना क्षेत्रों के कई गांव आते हैं। इसके अलावा नेपाल की ओर जाने के लिए सुतिया नाला भी पार करना पड़ता है। चूंकि भारत और नेपाल के मित्र राष्ट्र होने के कारण सीमा पूरी तरह से खुली हुई है। जिले में कोई चेक पोस्ट भी नहीं है। ऐसे में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों...