रामगढ़, अप्रैल 25 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिन्दुओं के खिलाफ हमला और नरसंहार के विरोध में गुरुवार को देर शाम ड्राईवरहाट में विशाल कैंडल रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व पूर्व भाजपा घाटो मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह एवं बारुघुटू पूर्वी मुखिया विभा देवी ने किया। हाथों में आक्रोश का प्रतीक जलता हुआ कैंडल लेकर सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों के साथ-साथ युवक और युवतियां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर से निकले। रैली ड्राइवर हाट कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से होते हुए, अमर नगर, बाजार टांड़, बोरिंग कैंप कॉलोनी से गुजरते हुए पुनः उसी मार्ग से होकर मंदिर परिसर लौट कर सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए रणधीर सिंह, विभा देवी और बारुघुटू मध्य के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि पाकिस्तान अपनी घृणित कारवाई स...