रांची, अप्रैल 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'इंसानियत की हत्या करार दिया है। झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस घटना में हिंदू या मुस्लिम नहीं, बल्कि इंसानियत की हत्या हुई है। पहलगाम में जिन पर्यटकों की हत्या की गई है, उनमें विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हैं। झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के नरसंहार की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि भारत सरकार को ऐसा कदम उठाना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी आतंकवादी कश्मीर की ओर देखने की हिम्मत न कर सकें। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह स्थान इतना...