हापुड़, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की निमर्म हत्या करने का रविवार को भी विरोध किया गया। भाकियू अराजनैतिक ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। उधर सामाजिक संस्थानों ने घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया। आर्य समाज हापुड़ द्वारा रविवार को एक शांति सभा का आयोजन किया गया। सभा में हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि सोमवार को आर्य समाज हापुड़ में एकत्र होकर राष्ट्रपति के नाम विरोध पत्र तैयार कर पढ़ा जाएगा तथा उसके पश्चात शांतिपूर्ण ढंग से ज...