गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को शहर में सोसाइटी लोगों ,आरडब्ल्यूए और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की व शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। आंतकवादियों को जड़ से खत्म करने की मांग की गई। हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी: पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को सेक्टर-29 के महाराणा प्रताप पार्क(लेज़र वैली पार्क) में शोक सभा की गई। लेजर वैली पार्क एसोसिएशन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें एसोसिएशन प्रधान नारायण सिंह, महामंत्री रविंद्र जैन, लदीप नेहरा, हरीश दहिया...