लखनऊ, अप्रैल 25 -- पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आसिफी मस्जिद में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जबदस्त प्रदर्शन हुआ। लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को जलाकर गुस्से का इजहार किया। 'आतंकवाद मुर्दाबाद, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद और 'हिंदू-मुस्लिम एकता के नारे लगाए। दो मिनट का मौन रखकर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पर्यटकों को बचाने की कोशिश में आतंकियों की गोली का शिकार हुए कश्मीरी युवक सैय्यद आदिल हुसैन शाह के लिए फातिहा ख्वानी की। जुमे की नमाज में घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ भी की गई। बेगुनाहों को मारने वाले मुसलमान नहीं थे : मौलाना कल्बे जवाद मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि जिन्होंने निहत्थे बेगुनाह पर्यटकों क...