चाईबासा, अप्रैल 24 -- चाईबासा, संवाददाता। पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले का चाईबासा में बुधवार को जबरदस्त विरोध हुआ। सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इस घटना का विरोध करते हुए इसे कायराना हरकत बताते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। सभी ने केंद्र सरकार से इसका मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की। पहलगाम (जम्मू- कश्मीर) में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता साधु हो की अगुवाई में तमाम सामाजिक संगठनों और कोल्हान वासियों के ओर से पोस्टऑफिस चौक पर कैंडल मार्च निकाला। साधु हो ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हम अपने देश में देख रहे हैं। कभी आतंकवाद के नाम पर कभी जिहाद के नाम पर यह हमारे में देश मे घुसपैठ करके हमारे देश क...