नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले को सुरक्षा की सबसे बड़ी चूक करार देते हुए इसे गृह मंत्रालय की विफलता करार दिया है। पार्टी ने इस नाकामी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि उन्हें इस खुफिया चूक और सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी और विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनुमा आचार्य ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस खुफिया और सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। क्योंकि, घटनास्थल पर न तो कोई सुरक्षा पोस्ट थी, न ही कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले से कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के बाद कहा...