पटना, अप्रैल 23 -- भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। आतंकियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, मृतक के आश्रितों को 50-50 लाख और घायलों को 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कहां पर सुरक्षा चूक हुई है, इसकी भी जांच हो। साथ ही आरोप लगाया कि इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार है। दो हजार से ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई। घटना की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंक का समाज में कोई स्थान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...