मुंगेर, अप्रैल 26 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। शुक्रवार को रिव्यूलुशनरी फोरम के तत्वाधान में कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। मार्च का नेतृत्व जे.आर.एस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवराज सुमन ने किया और कहा ये कैंडल मार्च सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि यह वक्त देश के साथ खड़े होने का है और हम सभी दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर सरकार के साथ खड़े हैं और उनसे कड़ी करवाई की अपेक्षा करते हैं। रिव्यूलुशनरी फोरम के संयोजक तारिक अनवर ने कहा कि, पहलगाम हमले की हम सब कड़ी निंदा करते हैं। तारिक अनवर ने कहा कि...