सासाराम, अप्रैल 23 -- करगहर, एक संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव अरुहीं में बुधवार दोपहर सिने पॉवर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहुंची। परिजनों से मिलकर वह काफी भावुक नजर आईं। ग्रामीणों ने बताया कि मनीष रंजन को गांव लोग मुन्नू बाबू के नाम से पुकारते थे। मुन्नू के साथ हुई घटना को लेकर वे काफी दुखी और भावुक थे। महिलाओं से मिलकर ज्योति सिंह ने ढांढ़स बंधायी। परिजनों ने बताया कि मुन्नू परिवार ही नहीं बल्कि गांव का चहेता था। उसके मिलनसार व मधुर व्यवहार के सभी कायल थे। ग्रामीणों में आतंकियों के प्रति नफरत, घृणा व आक्रोश के भाव थे। ज्योति सिंह ने दु:ख जताते हुए कही कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला करने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। कहा यहां नफरत...