पौड़ी, अप्रैल 23 -- पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र गढ़वाली की पुण्य स्मृति में पौड़ी जिले के पीठसैंण में बुधवार को आयोजित राजकीय क्रांति दिवस मेले में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करारा जवाब देंगे। कहा कि यह बेहद पीड़ादायी और दुखद घटना है। सीएम ने कहा कि आतंकवादियों ने यह कायराना हमला किया और हत्या ही नहीं बल्कि नाम पूछकर गोली मारी गई। इस घटना से पूरे देश के लोग दुखी हैं। सीएम ने आंतकी हमले में मारे गए सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले समझ लें कि अब यह मोदी का भारत है, जिन राक्षसों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करारा जवाब देंगे। ...