महाराजगंज, अप्रैल 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बुटवल के रहने वाले सुदीप न्यौपाने की मौत हुई है। जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में इस नेपाली युवक का शव सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा। मृत नेपाली युवक का शव सोनौली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लुंबिनी प्रदेश में रहने वाले सुदीप न्यौपाने की भी जान गई है। ये परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गए थे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली पहुंचा। यहां पर नेपाल प्रशासन और भारतीय प्रशासन की मौजूदगी में नेपाली मृतक युवक के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान महराजगंज जिला प्रशासन की ओर से नौ...