मधेपुरा, मई 8 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किए जाने पर लोगों ने खुशी जतायी है। लोगों ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 भारतीय को इंसाफ दिलाने के लिए उठाया गया सही कदम है। भारतीय सैनिकों की इस कार्रवाई से लोगों में खुशी दिखी। बुधवार को दिनभर सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों और चाय की दुकान पर भारतीय सेनिकों की कार्रवाई की प्रशंसा की जाती रही। लोगों ने सरकार के इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि आतंकवादी के खिलाफ यह करारा जवाब है। लोगों ने कहा कि पहलगाम में मारे गए निर्दोष भारतीय को इंसाफ मिल गया। लोगों के बीच चर्चा में यह बात भी कही जा रही है कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के नौजवान देश की रक्षा करने सरहद पर मोर्चा संभालने को तैयार हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...