हरिद्वार, अप्रैल 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्रीगंगा सभा की ओर से पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को हरकी पैड़ी पर दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान गंगा सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इसमें जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति और धैर्य मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...