गया, सितम्बर 15 -- -समाजसेवी चंदन कुमार सिंह ने लाखों लोगों के लिए किया सामूहिक तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान फोटो: फल्गु नदी के देवघाट पर सोमवार की दोपहर सामूहिक पिंडदान करते चंदन कुमार सिंह। गया जी, निज प्रतिनिधि। देश-विदेश में पिछले साल जान गंवाने वाले जाने-अंजाने लोगों के लिए सामूहिक पिंडदान किया गया। आश्विन कृष्ण पक्ष नवमी तिथि पर सोमवार को विष्णुपद इलाके के चंदन कुमार सिंह ने सामूहिक पिंडदान किया। रामानुज मठ के जगद्गुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्ज जी महाराज ने पिंडदान कराया। नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में जाने गंवाने वालों के लिए किया तर्पण चंदन कुमार ने सोमवार को गयाश्राद्ध के निमित 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों के लिए फल्गु में तर्पण किया। इसी तरह मुंबई ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले, अहमदाब...