मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सनातन सेवक संस्थान की ओर से गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व संस्थान के प्रदेश प्रभारी सावन पांडेय कर रहे थे। शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू होकर कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर स्थित भारत माता नमन स्थल पर पहुंचा। वहां कैंडल मार्च में शामिल संस्थान के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में डॉ. विजयेश कुमार, मनोरंजन ओझा, सुनील कुमार, बबलू सिंह, राम प्रकाश, रितेश, संतोष कुमार, अमित कुमार, ऋषु व कुणाल कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...