चम्पावत, अप्रैल 27 -- लोहाघाट। पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की हत्या पर पूर्व सैनिक, व्यापार संघ और नगर पालिका परिषद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी चौक में एकत्रित हुए स्थानीय व्यापारी, नगर पालिका, पूर्व सैनिक और आम नागरिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश जताया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में होने वाली ऐसी दुखद घटनाएं हम सभी के लिए पीड़ादायक हैं। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ पूरा नगर एकजुट है। पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष आरएस देव ने कहा कि आतंक और हिंसा के विरुद्ध सभी को मिलकर आवाज उठानी होगी। बाद में कै...