रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति को शनिवार को भारत विकास परिषद की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। भाविप की रुद्रपुर शाखा, विवेकानंद शाखा, शहीद ऊधमसिंह शाखा एवं वीर सावरकर शाखाओं ने संयुक्त रूप से भगत सिंह चौक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सभा के दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव जतिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय सिंघल, गुरमीत सिंह, भारत भूषण चूघ, राजकुमार खनिजो, संजय ठुकराल, दीपक अरोड़ा, ...