नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देशभर में जारी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवौसी ने मुस्लिम समुदाय के बीच काली पट्टियां बांधी। इससे पहले भी हमले को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। बुधवार को हुए बैसरन में हुए अटैक में 26 लोगों की मौत हो गई थी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और लोकसभा सांसद ओवैसी शास्त्रीपुरम मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले बांह पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भी काली पट्टियां वितरित की। उन्होंने लिखा, 'पहलगाम में मासूम भारतीयों के खिलाफ LET की तरफ से अंजाम दी गई आतंकवादी घटना के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधें।' उन्होंने गुरुवार को भी एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था, 'पहलगाम के आतंकी...