शामली, अप्रैल 25 -- हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा नृशंस हत्या करने के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा है। गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित तहसीलदार को संयुक्त ज्ञापन पत्र सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर नृशंस हत्या की, जो देश के बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है। उन्होंने घटना में शामिल आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मृत्युदंड की सजा देने, जम्मू-कश्मीर में हिन्दू यात्रियों एवं पर्यटकों की स्थायी रूप से सुरक्षा व्यवस्था करने, मृतकों के आश्रितों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी सेवा देने, स...