लखनऊ, मई 1 -- एनएमओपीएस के आह्वान पर गुरुवार को अटेवा के बैनर तले पहलगाम हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें शामिल सभी शिक्षक व कर्मचारी अपने साथ तिरंगा और नारे से लिखी हुई तख्तियां लिए थे। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु की अगुवाई में मार्च केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा से जीपीओ गांधी प्रतिमा तक निकाला गया। सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव, लेखपाल संघ के राममूरत यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...