नई दिल्ली, मई 3 -- पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर सैलानी थे। इस खौफनाक वारदात के बाद विपक्ष खासा आक्रोश में है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मुल्क पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी में था, तब प्रधानमंत्री बिहार में चुनाव प्रचार और मुंबई में WAVES समिट में फिल्मी सितारों के बीच वक्त बिता रहे थे। राऊत ने सवाल उठाया, "इतना बड़ा कत्लेआम हुआ, प्रधानमंत्री बोले कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा लेकिन चंद दिनों बाद वो मुंबई में 9 घंटे तक बॉलीवुड के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे। उसके बाद वो केरल में अडानी के बंदरगाह का उद्घाटन करने चले गए।" उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर हालात गंभीर है...