शामली, मई 2 -- गुरूवार को सरकारी संगठनों में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल मार्च निकाल कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की है। शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना था कि दोषियों को ऐसा सबक सि-खाया जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न न हो सकते। ऑल टीचर्स, इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) व सभी संगठन एक साथ मिलकर अटेवा जिला संयोजक नवनीत गहमरी की अध्यक्षता में पहलगाम में हुए आतंकी घटना की घोर निंदा की। उन्होने पहलगाम शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीवी इंटर कॉलेज शामली से मुख्य मार्ग होते हुए शिव चौक तक कैंडल मार्च निकाला। जिसमें सैकड़ो की संख्या में विभिन्न विभागों के शिक्षक,कर्मचारी मौजूद रहे। सरकारीकर्मी उक्त घटना से काफी ...