हापुड़, अप्रैल 27 -- भाकियू (अराजनैतिक) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके साथ ही सरकार से आतंकियों का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उन्हें संरक्षण देने वालों को करारा जवाब देने की मांग की गई। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसका उद्देश्य हमारे देश में अस्थिरता पैदा करना है, ऐसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और सेना का समर्थन प्राप्त है।ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने देश के नागरिकों की भावना का सम्मान करते हुए इस घटना के दोषियों के विरुद्ध इजराइल एवं अमेरिका की तर्ज पर कार्रवाई की जाए, सीमा सुरक्षा पर अधिक निगरानी ...