शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष कृपाशंकर सक्सेना के नेतृत्व में खिरनी बाग चौराहा स्थित शहीद स्तम्भ पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये कायराना आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मौन रख व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर सामूहिक रूप से शोक एवं संवेदना व्यक्त की गई। संजय सक्सेना, पवन कुमार सक्सेना, अवनीश सक्सेना, स्वदेश कुलश्रेष्ठ, हिमांशु सक्सेना, शिवांश सक्सेना, बालकृष्ण श्रीवास्तव, अरूण कुमार सक्सेना, सतेन्द्र कुमार सक्सेना, प्रांकित सक्सेना, नीरज सक्सेना, रामजी सक्सेना, वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, आकाश सक्सेना, अतुल कुमार सक्सेना, राकेश कुमार सक्सेना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...