बिजनौर, अप्रैल 27 -- बिजनौर। चांदपुर नगर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ब्राह्मण विकास सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के तत्वाधान में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर को सौंपा गया। शनिवार को ब्राह्मण विकास सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पं. कृष्णवीर शर्मा फौजी व प्रदेश महामंत्री पं. एडवोकेट नीरज तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि धर्म पूछ कर जो हत्या की गई है ब्राह्मण विकास समिति उग्रवादियों के इस कायरता पूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते की गई है और देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई है इस तरह की कायरत...