जामताड़ा, अप्रैल 25 -- पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा का मशाल जुलूस नाला,प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमले के विरोध में भाजपा के नाला मंडल ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला। आमबागान से शुरु हुए मशाल जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने निहत्थे पर्यटकों पर कायराना हमले की भर्त्सना की। इस दौरान विस क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने कहा कि यह निश्चित रूप से आनेवाले दिनों में आतंकियों के ठिकानों पर केंद्र सरकार ठोस कार्रवाई होगी। विक्षिप्त मानसिकता युक्त आतंकियों को उनके आकाओं के साथ नष्ट करने की आवश्यकता है। तथा आतंकियों का पुर्णत: सफाया कर कश्मीर में अमन-चैन कायम किया जाएगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष किशन मुर्मू, कमल पैतंडी, काजल बाउरी, कैलाश मंडल, अनाथ गोरांई सहित अन्य नेता-कार्यकर्ता उपस्...