रांची, अप्रैल 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और सभी धार्मिक संगठनों ने आतंकी हमले के विरोध में रविवार को बेड़ो बंद रखने का आह्वान किया। वहीं बंद के दौरान आवश्यक सेवा को मुक्त रखने की बात कही गई। साथ ही लोगों से सहयोग की अपील करते हुए आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की गई। वहीं प्रखंड के सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से भी देश में अमन शांति के लिए आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट होकर बंद का समर्थन करने की अपील की गई। वहीं शनिवार की शाम में कारगिल चौक से महावीर चौक तक तख्तियां लेकर मशाल जुलूस निकाला गया, जहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के युवाओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष शशि गोप ने कहा कि जिस तरह हिन्दुओ...