रांची, अप्रैल 24 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा मुख्यालय सहित लोधमा, गोविन्दपूर, जम्हार में गुरुवार को पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा। इस दौरान गुरुवार को जम्हार में लगने वाला साप्ताहिक हाट भी बन्द रहा। सभी स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। वहीं सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय खुले रहे। लेकिन यहां दिनभर सन्नाट पसरा रहा। सड़कों पर वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की अपेक्षा कम नजर आयी। दुसरी ओर सनातनी सेवा संघ द्वारा पाकिस्तान की क्रुरता पर रोष व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया गया। मौके पर अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, संरक्षक निदेश्वर नाथ शर्मा, उपाध्यक्ष गणेश केसरी, कोषाध्यक्ष मिथिलेश भारती, सचिव रुपेश विश्वकर्मा, सदस्य कृष्णा महतो, बजरंग महतो, मनोज महतो, सुशील गुप्ता, सुमित गुप्ता, रितेश गुप्ता, राणा सिंह, नीतीश परवीन, अरविंद, सुनील म...