सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर युवा टिम्बर व्यापारी एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार को लक्कड़ मंडी/आरा मशीनों का अभूतपूर्व बंद कर विरोध जताया गया और पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में युवा टिम्बर व्यापारी एसोसिएशन ने सारी लक्कड़ मंडियों और आरा मशीनों को बंद रखा। ईदगाह के पास सभा कर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर, युवा टिम्बर व्यापारी बबलू अंसारी, रामवीर,प्रदीप बिंदल, परवेज अंसारी, जेरी बजाज, रिहान खान, मूसा सिद्दीकी, शाहिद जुबैरी,अशोक अग्रवाल, सोनू सैफई,सूफियान मलिक,हाजी फरहान,सरदार जतिंदर सिंह,नदीम खान,सार्थक राजदेव,हारून सिद्दीकी सहित सैकड़ों लक्कड़ व्यापारियों,आरा मशीन और ठेले वाले मौजूद रहे।

हिंदी ...