बिजनौर, मई 6 -- पहलगाम में आतंकी हमले का जमकर विरोध करते हुए नांगल मुख्य बाजार बंद रखकर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। सोमवार को भाजपा सहित अनेक हिंदू संगठनों के आह्वान पर नांगल मुख्य बाजार पूर्ण बंद रखा गया। पहलगाम में आतंकी हमले पर पूरी तरह आक्रोश व्यक्त करते हुए अनेक गली मोहल्लो में प्रदर्शन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस अवसर पर व्यापारी वर्ग सहित भाजपा के पूर्व नांगल मंडल अध्यक्ष आर्य वीरेंद्र शर्मा, स्वास्तिक आर्य, सुबोध वर्मा, अर्पित वर्मा, सुशील फौजी, लाइक अहमद, मनोज कुमार सहित अनेक संगठन कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण यहां मौजूद रहे। जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान के पुतले को आग लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...