गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को ऑटो चालकों ने प्रदर्शन मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ का पुतला फूंका। भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के आह्वान पर गुरुग्राम के ऑटो ड्राइवरों ने आतंकवाद के खिलाफ फव्वारा चौक से स्वतंत्रता सेनानी भवन सिविल लाइन तक पैदल मार्च निकाजा। ऑटो चालकों ने अग्रवाल धर्मशाला के सामने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया। प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा: आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। जिसमें मांग की गई कि देश और सेना के बारे में गलत बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान और उनके नेताओं पर जल्द केंद्र सरकार कठोर कार्रवाई करें। ताकि भविष्य में कोई भी देश भारत के बारे में गलत बयानबाजी ...