प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से समूचा देश आक्रोशित है। उत्तर प्रदेश के नेपाल बार्डर पर जहां चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं केंद्रीय कारागार नैनी में भी सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। वर्तमान में नैनी सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 11 आतंकी बंद हैं। इनकी चौबीस घंटे सर्विलांस के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं जेल प्रशासन ने इन पर नजर रखने के लिए विशेष चौकसी का भी इंतजाम किया है। हाई सिक्योरिटी जेल में जम्मू-कश्मीर के 11 आतंकवादी व अतीक अहमद के बेटे अली समेत साढ़े तीन हजार से अधिक अपराधी बंद हैं। जेल के अंदर बनी हाई सिक्योरिटी सेल के दो ब्लाक में 55 बंदियों को रखे जाने की क्षमता है। ब्लाक ए में 36 और ब्लाक बी में 19 बंदियों को रखने की क्षमता है। आतंकवादियों के कारण हाई सिक्योरिटी सेल की सु...