सीवान, अप्रैल 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में आतंकी हमले की कड़ी निंदा हो रही है। आतंकियों के खिलाफ लोगों में जर्बदस्त रोष है। लोग अब तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आंतकी हमले के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा कि आतंकी हमले के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी व सारण से जुड़ी जिले की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। एहतियात बरतते हुए सभी आवश्श्क कदम उठाए जा रहे हैं। आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं शहर के अंदरुनी हिस्सों में भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। बताया जा रहा कि जिल...