लोहरदगा, अप्रैल 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। कश्मीर के पहलागांव में आतंकियों द्वारा पर्यटकों को टारगेट कर किये गए हमले के बाद लोहरदगा जिले से कश्मीर जाने वाले पर्यटक धड़ाधड़ अपनी टिकट रद्द करवा रहे हैं। यही नहीं अमरनाथ यात्रा के लिए बुक कराए गए टिकटों भी रद्द कराया जा रहा है। पर्यटकों का कहना है कि जब आतंकियों द्वारा पर्यटकों को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है, ऐसे में कश्मीर की यात्रा सुरक्षित नहीं है। कश्मीर में बिगड़े हालात देखते हुए उनके द्वारा टिकट रद्द कराई जा रही है। आतंकी हमले के दूसरे ही दिन दो दर्जन से अधिक लोगों ने अब तक अपने कश्मीर ट्रिप का टिकट रद्द करवाया है और स्थिति सुधारने के पश्चात ही कश्मीर यात्रा की बात कह रहे हैं। पहलगाम में हुई घटना के पश्चात ही पर्यटकों द्वारा ट्रैवल एजेंट को टूर कैंसिल करने के लिए लगातार फोन किया जा ...