खगडि़या, अप्रैल 24 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थानीय व रेल पुलिस भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट होकर जांच अभियान चला रही है। ट्रेनों से लेकर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी एचएमडी के साथ गहन चेकिंग की जा रही है। रात में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरी अलर्ट मोड होकर जांच कर रही थी। खगड़िया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में विस्फोटक सामानों की जांच की गई। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रहा थी। प्लेटफॉर्म पर भी रेल पुलिस नजर रख रही है। सुबह से ही रेल पुलिस सख्त जांच चला रही है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि सख्त जांच की जा रही है। वही मानसी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष नजर रखी जा रही है। वही राज्य मुख्यालय ने किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि की सूचना पर क्यूआरटी की...