मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सेवा परिषद और एयर फोर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। पूर्व सैनिकों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में भारत सरकार का साथ देने का संकल्प दोहराया और सरकार को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर आज भी मोर्चे पर जाने को लालायित हैं। संगठन के संरक्षक बसंत कुमार ने बताया कि देशद्रोही ताकतों का निशाना आपसी सौहार्द को बिगाड़कर देश में अराजकता फैलाना है। हमें इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। आतंकी हमले की निंदा करने वालों में पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, एयर फोर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव राकेश रंजन, संयोजक मनोज कुमार सिंह, नंद किशोर ठाकुर, आनंद कुमार, महासचिव बीरेंद्र कुमार, कैप्टन आरडी राय आदि शामिल थे।

हिंदी हि...