विकासनगर, अप्रैल 26 -- कश्मीर के पहलगाम में 27 हिंदुओं को मारे जाने के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। एकल अभियान संभाग दक्षिण हिमाचल, अंचल, अट्टाल में सभी सात संच चकराता, सहिया, कोटिकनासर, त्यूणी, अट्टाल,नेटवाड और पुरोला के विद्यालयों में पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान आतंकियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की गई। संच प्रमुख कुन्दन सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह यह कायरना हरकत की है वह किसी भी तरह से माफ करने लायक नहीं है। केवल हिंदुओं को मारना इस्लामिक जिहादी कट्टरता दिखाता है। इस घृणित कार्य के विरोध में एकल अभियान ने दो सौ गांवों में प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...