बिजनौर, अप्रैल 25 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी क्रूरता के विरोध में बीजेपी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, व्यपारियो व नागरिकों ने केशव भवन पुराना अस्पताल से पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला फूंका। गुरुवार की दोपहर भाजपा के नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व्यापारी नागरिक यहां केशव भवन पर एकत्र हुए और हाथों में बैनर लिए बिरला कॉलेज रोड, गुरुद्वारा रोड, बड़ा बाजार, मिल रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे और आतंकवाद का पुतला फूंका। नागरिकों ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के विरुद्ध तात्कालिक जवाबी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान डॉ. विनीत देवरा, मुकेश कुमार रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, अमित शर्मा, इकबालूजमा, मनोज भटनागर, शशांक बिश्रोई, एड. अम...