शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर पूरे नगर में आक्रोश का माहौल है। अल्हागंजवासियों ने शुक्रवार को बस स्टेशन परिसर के बाहर सोशल मीडिया संगठन ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। अल्हागंज में सोशल मीडिया संगठन के बैनर तले पाकिस्तान का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी हुई और दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गुप्ता, एहसान शाह, बलराम अग्निहोत्री, ब्रह्मप्रकाश मिश्र, श्यामसुंदर शुक्ला, पुलकित औदिच्य, विजय सिंह, जक्की हुसैन, हसन भाई, प्रभाशंकर गुप्ता, नासिर हुसैन, उजितेश्वर शुक्ला, सद्दाम अली, ...