गढ़वा, अप्रैल 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जम्मू काश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के खिलाफ जिलेभर के लोगों में आक्रोश है। जिले के विभिन्न हिस्सों में घटना के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में भाजपा के अलावा कई हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाल रोषपूर्ण मार्च का आयोजन किया। घटना को लेकर लोगों के आक्रोश और जिलेभर में रोषपूर्ण प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है। बस स्टैंड सहित अन्य संवदेनशील जगहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला मुख्यालय में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे की मदद से कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। उसके अलावा जिलेभर में संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस नजर रख रही है। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में घटना के खिलाफ आयोजित ...